हरिद्वार गंगा घाटों पर विशेष सफाई अभियान की तैयारी करते अधिकारीहरिद्वार गंगा घाटों पर विशेष सफाई अभियान की तैयारी करते अधिकारी

हरिद्वार । मां गंगा की स्वच्छता और निर्मलता बनाए रखने के उद्देश्य से हरिद्वार जिला प्रशासन द्वारा 26 जुलाई 2025 को प्रातः 7:30 बजे विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। यह अभियान हरिद्वार के सभी प्रमुख गंगा घाटों और कांवड़ यात्रा मार्गों पर एकसाथ शुरू किया जाएगा। इस अभियान को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है और सभी विभागों को जिम्मेदारियों का स्पष्ट वितरण कर दिया गया है।

अभियान की रूपरेखा: एकजुटता से सफाई का संकल्प

इस विशेष स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी द्वारा HRDA सभागार में जोनल एवं नोडल अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों सहित विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी हरिद्वार ने की, जिसमें उन्होंने निर्देश दिया कि 26 जुलाई को होने वाला स्वच्छता अभियान सुनियोजित और प्रभावशाली होना चाहिए। इसके लिए सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में सफाई कार्य को सुनिश्चित करें और आपसी समन्वय बनाए रखें।

उच्चाधिकारियों ने दिए स्पष्ट निर्देश

बैठक में मौजूद अधिकारियों में शामिल रहे:वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोभाल

मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे

उपाध्यक्ष HRDA अंशुल सिंह

मुख्य नगर आयुक्त नंदन कुमार DFO वैभव कुमार सिंह

इन सभी अधिकारियों ने अपने-अपने स्तर से अभियान में पूर्ण सहयोग देने की प्रतिबद्धता जताई।

SSP प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने कहा कि पुलिस प्रशासन की ओर से भी इस अभियान में पूर्ण सहयोग किया जाएगा और सभी विभागों के साथ मिलकर गंगा घाटों की सफाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने जनता से भी इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की।

सभी संस्थाओं से सहयोग की अपील

जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि स्वच्छता अभियान में आमजन, व्यापार मंडल, संत समाज, स्वयंसेवी संस्थाएं और जनप्रतिनिधियों का सहयोग लिया जाएगा। जिस तरह कांवड़ मेला सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, उसी तरह गंगा घाटों की सफाई में भी सामूहिक प्रयास किए जाएं।

स्वच्छता सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चितHRDA के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस अभियान में भाग लेने वालों को आवश्यक सामग्री जैसे मास्क, दस्ताने और कूड़ा उठाने वाले बैग उपलब्ध कराए जाएं ताकि सफाई कार्य सुरक्षित और प्रभावी ढंग से हो सके।

इन अधिकारियों ने भी दी उपस्थितिइस महत्वपूर्ण बैठक में निम्न अधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे:अपर जिलाधिकारी दीपेन्द्र सिंह नेगीअपर जिलाधिकारी फिंचाराम चौहानमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर.के. सिंहएसपी सिटी पंकज गैरोला एच आर डीए सचिव मनीष कुमारउप जिलाधिकारी जितेंद्र कुमार आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावतसाथ ही अनेक सामाजिक संगठन, आश्रम प्रतिनिधि और व्यापारी वर्ग के लोग भी शामिल रहे।

इस विशेष अभियान का उद्देश्य “मां गंगा की निर्मलता और स्वच्छता बनाए रखना न केवल धार्मिक आस्था से जुड़ा विषय है, बल्कि यह हमारे पर्यावरण और स्वास्थ्य के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है।”यह स्वच्छता अभियान जनसहभागिता को प्रोत्साहित करने का एक सशक्त माध्यम है, जिसके जरिए हरिद्वार को एक आदर्श तीर्थस्थल के रूप में प्रस्तुत किया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें 👉 भगवानपुर पुलिस की दबिश में बड़ी कामयाबी: चोरी के मुकदमे में वांछित वारंटी अंकूर गिरफ्तार…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *