हरिद्वार । जनपद हरिद्वार में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली नगर पुलिस ने अवैध देशी शराब के कारोबार में संलिप्त 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई को आगामी कांवड़ मेले की सुरक्षा और शांति व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए अंजाम दिया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देशों पर चल रहे विशेष अभियान के अंतर्गत दिनांक 6 और 7 जुलाई 2025 को कोतवाली नगर थाना क्षेत्र में पुलिस टीमों ने अलग-अलग जगहों से छापेमारी कर कुल 154 टेट्रा पैक अवैध देशी शराब बरामद की।
पकड़े गए आरोपियों के नाम और बरामदगी
1. कमल पुत्र स्व. रामपाल, निवासी – हरिजन बस्ती, बाबा वर्कशॉप के पास, बंगाली अस्पताल, थाना कनखल
👉 बरामदगी: 26 टेट्रा पैक देशी शराब2. एक महिला आरोपी, निवासी – चांदमल की हवेली, भीमगोडा रोड, हरकी पैड़ी, कोतवाली नगर
👉 बरामदगी: 40 टेट्रा पैक देशी शराब3. परशुराम पुत्र ज्ञानचंद, निवासी – ग्राम धनपुरा, थाना पथरी
👉 बरामदगी: 28 टेट्रा पैक देशी शराब4. अय्युब पुत्र यासीन, निवासी – ग्राम धनपुरा, थाना पथरी
👉 बरामदगी: 30 टेट्रा पैक देशी शराब5. रामकुमार उर्फ राज पुत्र कृष्ण कोहली, निवासी – रोडीबेलवाला झुग्गी झोपड़ी, थाना कोतवाली नगर
👉 बरामदगी: 30 टेट्रा पैक देशी शराब
आरोपियों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
इन सभी आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है और उन्हें गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।
पुलिस टीम की सक्रियता सराहनीयइस पूरी कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में शामिल थे:उप निरीक्षक – श्री सुनील पंतहेड कांस्टेबल – संजय पाल कांस्टेबल – अनिल कुमार, नितिन रावत, भूपेंद्र गिरी, राकेश नेगी पुलिस टीम ने लगातार रात्रि गश्त और सूचना संकलन के माध्यम से संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी और समय रहते बड़ी तस्करी को रोकने में सफलता प्राप्त की।
—
प्रशासन की सख्त चेतावनी हरिद्वार पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अवैध मादक पदार्थों के कारोबार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आने वाले कांवड़ मेले को देखते हुए जिले भर में सघन चेकिंग अभियान और निगरानी और तेज़ कर दी गई है।