हरिद्वार । उत्तराखंड में किसान राजनीति को लेकर बड़ा संकेत सामने आया है, जहां ज्वालापुर गन्ना समिति के अध्यक्ष पद पर भाजपा प्रत्याशी ममता देवी और उपाध्यक्ष पद पर विशेष चौहान को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। इस जीत को केंद्र सरकार और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की किसान हितैषी नीतियों की स्वीकृति माना जा रहा है।
शनिवार को वेद मंदिर आश्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में नवनिर्वाचित चेयरमैन और वाइस चेयरमैन के स्वागत कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गन्ना समिति का यह निर्विरोध बोर्ड किसानों के विश्वास और भाजपा की योजनाओं की स्वीकार्यता का प्रमाण है।
स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, बीज और कीटनाशकों पर सब्सिडी, कृषि उपकरणों में छूट जैसी योजनाओं ने किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत किया है। किसानों ने भाजपा प्रत्याशियों को निर्विरोध चुनकर यह जताया है कि वे इन योजनाओं से संतुष्ट हैं।
उन्होंने उम्मीद जताई कि नवनियुक्त चेयरमैन ममता देवी और पूरी समिति किसानों के हित में प्रभावी कार्य करेंगी, जिनमें प्रमुख रूप से गन्ने का सही आकलन, समय से पर्ची जारी करना और तोल केंद्रों पर पारदर्शी व्यवस्था सुनिश्चित करना शामिल है।
कार्यक्रम में डॉ. जयपाल सिंह चौहान ने भी किसानों के हितों को सर्वोपरि बताते हुए नई समिति को जिम्मेदारी के साथ कार्य करने का संदेश दिया।
नामांकन प्रक्रिया और निर्विरोध चयन
शनिवार को नामांकन प्रक्रिया के दौरान केवल भाजपा प्रत्याशियों ममता देवी और विशेष चौहान ने पर्चा दाखिल किया। विरोधी पक्ष द्वारा कोई नामांकन न किए जाने की स्थिति में निर्वाचन अधिकारी ने उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया। इसके बाद समस्त निर्वाचित डायरेक्टर्स और प्रमुख कार्यकर्ताओं ने वेद मंदिर आश्रम पहुंचकर पूर्व मंत्री से आशीर्वाद लिया
इस अवसर पर प्रमुख लोग रहे उपस्थित: डायरेक्टर: दिनेश चौहान, मनोज चौहान, गुरबाज सिंह, राजेंद्र सिंह, जयद्रथ, जगबीर सिंह, शिवानी चौहानजिला पंचायत उपाध्यक्ष: अमित चौहानमंडल अध्यक्ष: विवेक चौहानवरिष्ठ कार्यकर्ता: सत्यकुमार चौधरी, नाथीराम चौधरी, सरवन चौहान, नरेंद्र सिंह, राहुल, मदन सैनी, शुभम सैनीसामाजिक प्रतिनिधि: मास्टर धर्मेंद्र चौहान, रेनू चौधरी, बृजमोहन पोखरियाल, हरेंद्र चौधरी, तेजपाल चौहान, अजीत चौहान, सचिन कश्यप, बलवंत पवार, बालम सिंह नेगी, धूम सिंह, संजू चौहान, धर्मेंद्र प्रधान, मांगेराम सैनी, जगपाल सैनी, सचिन चौहान आदि।
यह भी पढ़ें 👉 हरिद्वार पुलिस की अपराध समीक्षा गोष्ठी: एसएसपी ने दी सख्त चेतावनी, कांवड़ मेला और मोहर्रम को लेकर कसे पेंच…