
रुड़की रेलवे स्टेशन पर जीआरपी द्वारा परिजनों को सुरक्षित सौंपी गई लावारिस बालिका की तस्वीर
रुड़की (ज्वालापुर टाइम्स न्यूज)। रेलवे स्टेशन पर एक अकेली और लावारिस हालत में घूमती किशोरी को देखकर जहाँ कई लोग अनजान बने रहे, वहीं जीआरपी रुड़की चौकी की सतर्क पुलिस टीम ने तुरंत मानवीय संवेदनशीलता का परिचय देते हुए उसे न सिर्फ सुरक्षित किया बल्कि उसके परिजनों तक सुरक्षित पहुंचाने का सराहनीय कार्य किया।
दिनांक 12 जुलाई 2025 को चौकी जीआरपी रुड़की के स्टाफ को सूचना मिली कि रुड़की रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर एक किशोरी संदिग्ध हालत में अकेली घूम रही है। पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर लड़की से पूछताछ की। पूछताछ में लड़की ने अपना नाम, पता मेरठ केंट थाना कंकरखेड़ा, जिला मेरठ बताया और बताया कि वह 17 वर्ष की है।
संवेदनशीलता और त्वरित कार्रवाई से मिला परिजनों को चैन
लड़की को सुरक्षा की दृष्टि से जीआरपी चौकी पर लाकर बैठाया गया, जहाँ महिला पुलिसकर्मियों की उपस्थिति में उससे आगे की जानकारी ली गई। स्थानीय संपर्क साधकर जीआरपी टीम ने परिजनों को तत्काल सूचना दी, जिसके बाद परिजन चौकी पहुंचे।
परिजनों ने पहचान की तस्दीक के बाद लड़की को सुपुर्द किया गया। अपनी बेटी को सही-सलामत पाकर परिजन भावुक हो उठे और जीआरपी रुड़की टीम का धन्यवाद किया।
पुलिस टीम की भूमिका सराहनीय
इस पूरी प्रक्रिया में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक प्रीति कर्णवाल की देखरेख में पूरी टीम ने बेहद संवेदनशीलता के साथ कार्य किया। लड़की को सुरक्षा, विश्वास और सम्मान के साथ संभाला गया, जो पुलिस के मानवीय दृष्टिकोण का परिचायक है।
इस मानवीय कार्य में सहयोगी पुलिस
कर्मी:1. उप निरीक्षक प्रीति कर्णवाल
2. कांस्टेबल जितेंद्र कुमार
3. कांस्टेबल अमित कुमार
4. महिला कांस्टेबल शर्मिला
5. महिला कांस्टेबल बिंदु सैनी
यह भी पढ़ें 👉 निर्दलीय पूरण सिंह कठैत ने छोड़ा चुनावी मैदान, भाजपा प्रत्याशी को दिया समर्थन