
डीएम सविन बसंल गांधी शताब्दी चिकित्सालय एसएनसीयू निरीक्षण करते हुए"
जिला चिकित्सालय बनेगा और अधिक सशक्त
देहरादून के जिलाधिकारी सविन बसंल ने रविवार को गांधी शताब्दी चिकित्सालय स्थित एसएनसीयू (स्पेशल न्यूबॉर्न केयर यूनिट) और आधुनिक टीकाकरण केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में भर्ती बच्चों और महिलाओं के वार्ड का जायजा लिया और सुविधाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि एसएनसीयू को निजी अस्पतालों जैसी सुविधाओं से लैस किया जाएगा, ताकि बच्चों के उपचार में किसी तरह की बाधा न आए। इसके लिए उन्होंने 06 अतिरिक्त बेड, नई एक्स-रे मशीन, जरूरी उपकरण और समर्पित नर्सिंग स्टाफ की स्वीकृति मौके पर ही प्रदान कर दी।
एसएनसीयू की वर्तमान स्थिति
डीएम ने जानकारी ली कि नवंबर 2024 से अब तक एसएनसीयू में 286 बच्चों का भर्ती कर उपचार किया गया है। अगस्त माह में अब तक 9 बच्चे भर्ती किए गए हैं और वर्तमान में भी 9 बच्चे उपचाराधीन हैं। सालों से बंद पड़े एसएनसीयू को डीएम ने ही नवंबर 2024 में पुनः सक्रिय करवाया था। इसके लिए न केवल बाल रोग विशेषज्ञ चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ की तैनाती की गई बल्कि एसएनसीयू के लिए समर्पित एम्बुलेंस की सुविधा भी सुनिश्चित की गई।
आधुनिक टीकाकरण केंद्र की सुविधा
निरीक्षण के दौरान डीएम ने अस्पताल में बनाए गए आधुनिक टीकाकरण केंद्र की भी समीक्षा की। यह केंद्र प्रतिदिन सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक खुला रहता है। खास बात यह है कि छुट्टियों के दिन भी टीकाकरण केंद्र बंद नहीं होता। डॉक्टरों ने बताया कि प्रतिदिन लगभग 35 से 40 बच्चे और धात्री महिलाएं टीकाकरण के लिए आती हैं। यह व्यवस्था खासतौर से नौकरीपेशा और व्यस्त माता-पिता के लिए राहतभरी है, जिन्हें छुट्टी के दिन भी अपने बच्चों का टीकाकरण कराने की सुविधा मिलती है।
अस्पताल की अन्य व्यवस्थाएं
निरीक्षण के दौरान डीएम ने गांधी चिकित्सालय की लिफ्ट की खराबी पर नाराजगी जताते हुए उसे तुरंत दुरुस्त करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को यह आदेश दिया कि अस्पताल के लिए आवश्यक उपकरण और सुविधाओं का प्रस्ताव शीघ्र भेजा जाए ताकि मरीजों को समय पर सभी सेवाएं मिल सकें। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज शर्मा, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मनु जैन, प्रमोद कुमार और राजीव सब्बरवाल सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
जिलाधिकारी सविन बसंल की इस पहल से जिला चिकित्सालय की सुविधाएं न केवल बढ़ेंगी बल्कि यह अस्पताल अब निजी चिकित्सालयों के स्तर की सेवाएं प्रदान करने में सक्षम होगा। बच्चों के बेहतर उपचार और आधुनिक टीकाकरण केंद्र की उपलब्धता से आम जनता को सीधे लाभ मिलेगा।
यह भी पढ़ें–जागतोली दशज्यूला महोत्सव 2024: सांस्कृतिक धरोहर और परंपराओं का संगम